जब सौंप दिया सब भार तुम्हें,
फिर मारो या तारो, कहें हम क्या,
मँझधार में लाकर, डुबाओ हमें,
चाहे पार किनारे, लगाओ तो क्या,
हम तेरे है तेरे रहेंगे सदा,
किसी और को अब तो निहारेंगे क्या,
पर कुछ आप भी राधे विचार करो,
हम दीन दुःखी को सहारो है क्या।
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके,
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके।
राधा श्री राधा श्री राधा, राधा राधा,
राधा श्री राधा श्री राधा, राधा राधा।
भाव नहीं दिल में मेरे,
करी नहीं साधना,
मैं हूँ मलिन मति,
जानूं ना आराधना,
मेरा निष्फल हुआ ये जीवन,
हे राधिके श्री राधिके,
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके।
अधमो की नैया पल में,
पार लगाई,
मेरी बारी श्यामा इतनी,
देर क्यों लगाई,
मेरे पापों का कर लो हरण,
हे राधिके श्री राधिके,
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके।
जकड़ा पड़ा हूँ श्यामा,
कर्मो के बंधन में,
कब होगी दृष्टि कृपा की,
मेरे सूने जीवन में,
मेरा जीवन तुम्हारे अर्पण,
हे राधिके श्री राधिके,
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके।
चित्र विचित्र की श्यामा,
विनय सुन लीजै,
थोड़ी सी जगह चरणों में,
हमको भी दीजै,
तेरे चरणों में जीवन मरण,
हे राधिके श्री राधिके,
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके।
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके,
मुझको ले लो किशोरी जी शरण,
हे राधिके, श्री राधिके।
राधा श्री राधा श्री राधा, राधा राधा,
राधा श्री राधा श्री राधा, राधा राधा।